अलीगढ़, जून 28 -- बीच सड़क में लीकेज से पीने का पानी बहता रहा और घरों तक नहीं पहुंचा पानी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता बाबू जगजीवन राम कालोनी में करीब एक महीने से पाइप लाइन लीक हो रही है। इससे लाखों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है। घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लीकेज से कुछ घरों में गंदा पानी आने से लोग परेशान हैं। शनिवार को बाबू जगजीवन राम कालोनी में ही कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जरीना आगा ने स्थानीय लोगों के साथ नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि भीषण गर्मी में सड़क पर लाखों लीटर पानी बह रहा है और हजारों लोग पानी को तरस रहे। आगा युनुस ने कहा कि नगर निगम का जलकल विभाग लापरवाही की हदों को पार कर दिया है। लीकेज ठीक करना तो दूर शिकायत के बाद भी कोई नहीं देखने आय...