बोकारो, दिसम्बर 13 -- बोकारो। स्वदेशी आंदोलन के प्रथम बलिदानी बाबू गेणू सैद का बलिदान दिवस शुक्रवार को नया मोड़ बिरसा चौक पर मनाया गया। स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा बीसवीं सदी के प्रारंभिक वर्षों में, जब भारत अंग्रेज़ों की औपनिवेशिक हुकूमत के दमन से जूझ रहा था। तब मुंबई में एक सामान्य मजदूर ने अपनी वीरता, देशभक्ति और बलिदान से इतिहास को प्रेरित कर दिया। उनका नाम बाबू गेनू था, जिन्होंने स्वदेशी आंदोलन में विदेशी वस्त्रों के आयात के खिलाफ आवाज उठाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने स्वदेशी आंदोलन के प्रथम बलिदानी बाबू गेणू सैद के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। बाबू गेनू का व्यक्तित्व भले ही चाटुकार इतिहासकारो के कारण इतिहास में विस्तृत रूप से दर्ज न हो, परन्तु उनका बलिदान उन्हें स्वदेशी आंदोल...