कुशीनगर, मई 5 -- कुशीनगर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री बाबू गेंदा सिंह की प्रतिमा का अनावरण समारोह 10 मई को गेंदा सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय बरवा राजापाकड़ के परिसर में आयोजित होगा। प्रतिमा का अनावरण प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा करेंगे। समारोह को लेकर रविवार को बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा पर तैयारी बैठक हुई, जिसमें आयोजन समिति ने जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में आयोजक व केंद्रीय कारपोरेट मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य डॉ. पुनीत राय ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी और सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में विधायक पीएन पाठक, मनीष जायसवाल, डॉ. असीम कुमार, विवेक...