कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । एकीकृत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कायस्थ शिरोमणि बाबू कृष्णबल्लभ सहाय की जन्मजयंती आगामी 31 दिसंबर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, कोडरमा जिला इकाई के तत्वावधान में मनाई जाएगी। इसको लेकर सोमवार को जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अभय की अध्यक्षता में उनके आवास पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 दिसंबर को झुमरी तिलैया स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में बाबू कृष्ण बल्लभ सहाय जी की जन्म जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों, चित्रांश बंधुओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर केबी सहाय के पौत्र मनोज सहाय 'पिंकू' ने जानकारी दी कि 31 दिसंबर को हजारीबाग स्थित संत कोलंबस कॉलेज के समीप केब...