सीतामढ़ी, अप्रैल 24 -- सीतामढ़ी। बाबू वीर कुंवर सिंह की 167वीं विजयोत्सव के अवसर पर नगर के लोहिया आश्रम में बुधवार को ही एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रो. अमर सिंह ने की। गोष्ठी में वक्ताओं ने वीर कुंवर सिंह के 80 वर्ष की उम्र में दिखाए गए शौर्य और नेतृत्व की चर्चा करते हुए उन्हें गोरिल्ला युद्ध शैली का अग्रदूत बताया। मौके पर समाजवादी नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जब अधिकांश लोग इस उम्र में आराम चाहते हैं, उस समय बाबू साहब मातृभूमि के लिए लड़ रहे थे। उन्होंने शाहाबाद से लेकर लखनऊ और ग्वालियर तक अंग्रेजों को पराजित किया। जेपी सेनानी डॉ. ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि घायल हाथ को स्वयं काटकर मां गंगा को समर्पित करना उनके साहस का परिचायक है। डॉ. राम शंकर प्रसाद समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि ब्रिटिस गर्वनर ने ही कहा ...