अमरोहा, जुलाई 18 -- नगर पालिका में बाबू के पद पर तैनात एक कर्मचारी पर फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी करने का आरोप लगाते हुए सभासद ने डीएम से शिकाकत की थी। डीएम स्तर पर गठित टीम ने गुरुवार को नगर पालिका पहुंचकर मामले में जांच की। नगर के भानपुर खालसा वार्ड के सभासद कपिल चौधरी का आरोप है कि नगर पालिका में तैनात एक बाबू फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों से नौकरी कर रहा है। कई बार मामले की जांच होने के बाद भी बाबू के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक कि कमिश्नर द्वारा गठित टीम की जांच में भी बाबू के पालिका कार्यालय में नौकरी संबंधित कागज नहीं मिले थे। इसकी रिपोर्ट जांच टीम ने कमिश्नर को सौंपी थी। सभासद ने मामले की शिकायत डीएम से भी की थी। डीएम ने मामले की जांच शिक्षा विभाग को सौंपी। गुरुवार को शिक्षा विभाग की टीम जांच करने पालिका पहुंची...