गोंडा, मई 10 -- गोण्डा, संवाददाता। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के कई वार्डों के शौचालय चोक हैं। स्थिति यह हो जाती है कि शौचालय में पानी भर जाता है। कई शौचालयों में तो कमोड पर ईंट रखकर मरीज व तीमारदार नित्यक्रिया करने जाते हैं। मरीजों ने कई बार शिकायत की लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे मरीज हलकान हैं। अस्पताल परिसर में स्थित शौचालयों टैंकों के लीक होने से गंदा पानी भरने की समस्या तो आम हो गई है। अस्पताल के इमरजेंसी के सामने नई बिल्डिंग जाने वाले रास्ते के बगल का शौचालय का टैंक लीक है, जिससे हमेशा गंदा पानी लीक होता रहता है। इस कारण से इमरजेंसी के बगल गंदा पानी इकट्ठा रहता है यही हाल डायलिसिस यूनिट के बगल का भी है। वहां भी शौचालय टैंक लीक होने के कारण टीबी क्लीनिक जाने वाले रास्ते पर हमेशा गंदा पानी बहता रहता है। स्थिति य...