घाटशिला, नवम्बर 9 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने जनसंपर्क अभियान के तहत गोमियों के पूर्व विधायक प्रत्याशी लक्ष्मण नायक के साथ प्रखंड के जूनबनी पंचायत में तथा बागुला, रघुनाथडिह डोभा, हरिनदुगरी जैसे बूथों पर सघन चुनाव प्रचार अभियान चलाया और लोगों को 11 नवंबर को वोटिंग मशीन में भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा पूर्व के चुनाव में पराजित होने के बाद भी बाबूलाल सोरेन ने क्षेत्र की जनता का सहयोग किया, मैदान नहीं छोड़ा। ऐसे प्रत्याशी को आप चुनकर भेजें वह आपकी आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा मंईयां योजना एक छलावा है। अधिकांश महिलाओं के नाम विभिन्न तरीकों से काटे जा रहे हैं। सूची को सीमित की जा रही है। बुजुर्ग माता-पिता एवं विकलांग भाई को पेंशन मिलना दुभर हो गया है। आधी आबादी को केवल मंईयां योजना में...