गिरडीह, सितम्बर 20 -- गावां। धनवार विधायक सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को गावां पहुंचे और क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान कई ग्रामीणों ने अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार व ट्रांसफार्मर खराब रहने की समस्या से उन्हें अवगत कराया। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर अविलंब आपूर्ति सुधारने तथा सभी जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने का निर्देश दिया। अमतरो के पूर्व पंसस बलदेव तुरी ने जुड़वापहरी में 11 हजार तार को सुरक्षा की दृष्टि से केबल में परिवर्तित करने की मांग रखी। इसके बाद मरांडी गावां निवासी मृत प्रवासी मजदूर बालो राम और बिक्कू राम के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने डीएसओ से फोन पर बात कर मृतकों के परिवार को तत्काल राशन कार्ड से जोड़ने औ...