जामताड़ा, जनवरी 28 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मंगलवार की शाम बढ़ईपाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने दिवंगत पंकजेश कुमार पंकज के आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा समाज और पार्टी परिवार उनके साथ खड़ा है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, बालमुकुंद रविदास, सुरेश राय, चंदन कुमार पंकज सहित कई गणमान्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...