गिरडीह, जुलाई 29 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखंड अंतर्गत महेशमरवा तथा गरजासारण पंचायत क्षेत्र के हलवैया, खोरीमहुआ, विशुनपुर, राजधनवार, खिजरसोता, कटारियाटांड़, कर्माटांड़ सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़क के निर्माण को लेकर धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सड़क निर्माण का मंगलवार को विधिवत शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने नारियल फोड़कर और पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गांव के विकास की असली रीढ़ उसकी सड़कें होती हैं। जब सड़कों का सुदृढ़ीकरण होता है, तो शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के रास्ते अपने आप खुलने लगते हैं।" उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा ...