पलामू, मार्च 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अविनाश कुमार वर्मा ने आज झारखंड भाजपा के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। अविनाश वर्मा ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा भेजे गए प्रेक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से लिए गए उक्त निर्णय से पार्टी के साथ हर आम और खास वर्ग में आपसी एकता और समरसता का संदेश प्रवाहित हुआ है । बाबूलाल मरांडी के लंबे और बेदाग राजनीतिक अनुभव का लाभ अब सदन के अंदर भी देखने को मिलेगा जो सत्ता पक्ष के लिए भी अनुकरणीय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...