हाथरस, दिसम्बर 15 -- सिकंदराराऊ। नगर के प्रमुख समाजसेवी व्यापारी स्वर्गीय बाबूलाल बोहरे की दसवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र पवन बोहरे द्वारा मोहल्ला हुरमतगंज स्थित माहेश्वर शिक्षा केंद्र व बाल भारत शिक्षा केंद्र में पात्र स्कूली छात्रों को ड्रेस, किताबें, बैग,जूते मौजे आदि वितरित किये।भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय बाबूलाल बोहरे ने गरीब असाहयों के परिवारों की लड़कियों की शादी दान दहेज देकर की थी। आदित्य वर्मा, अतुल माहेश्वरी, मनीष माहेश्वरी, माधव माहेश्वरी, विजय माहेश्वरी, मुकुल गुप्ता, राधेकांत सक्सेना, राजीव शर्मा, नीटू गर्ग, मोनू माहेश्वरी, डौबी वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...