गिरडीह, मार्च 10 -- तिसरी। पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने तिसरी में रविवार को पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क से प्रखंड सह अंचल कार्यालय तक प्रमुख कोटा के तहत 15 वीं वित्त से बननेवाले पीसीसी व पुलिया का फीता काटकर शिलान्यास किया। मौके पर तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, प्रमुख राजकुमार यादव, उपप्रमुख बैजू मरांडी उपस्थित थे। इस दौरान पहले पुजारी द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा की गई। इसके बाद बाबूलाल मरांडी द्वारा पीसीसी व पुलिया का शिलान्यास किया गया। मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भव्य भवन है। लेकिन प्रखंड कार्यालय तक पीसीसी व सड़क नहीं रहने के कारण न सिर्फ अधिकारियों को बल्कि ग्रामीणों को भी प्रखंड कार्यालय जाने में मामूली दिक्कत होती थी। ल...