रांची, जनवरी 7 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दलीय आधार पर नगरीय निकाय चुनाव कराने की मांग करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रदेश के सत्तारूढ़ दल ने उनकी इस मांग का विरोध किया और मजाक उड़ाते हुए कहा कि बाबूलाल जी और भाजपा का वश चले तो वे स्कूलों में क्लास मॉनिटर का चुनाव भी दलीय आधार पर करा दें। साथ ही पार्टी ने इस मांग के लिए बाबूलाल मरांडी को अदूरदर्शी नेता बताते हुए कहा कि अगर लोकतंत्र बचाना है तो झारखंड को बाबूलाल जी जैसे पिछले जमाने के नेताओं से दूर रखना होगा।'क्लास मॉनिटर का चुनाव भी दलीय आधार पर कराएं' झामुमो ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बाबूलाल जी और भाजपा का वश चले तो वे स्कूलों में क्लास मॉनिटर का चुनाव भी ...