रांची, जनवरी 15 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है। झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है कि गैर-जिम्मेदाराना बयान और संवैधानिक संस्थाओं के बीच टकराव बढ़ाने वाली मांग के लिए बाबूलाल मरांडी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई करे तो भाजपा को आपत्ति है और न करे तो भी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पुलिस भाजपा कार्यालय गई थी? जब किसी मामले में एफआईआर दर्ज होती है तो पुलिस का कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष जांच करे। एक व्यक्ति के साथ ईडी द्वारा कथित रूप से बर्बरता की जाती है, उसे दूसरे कपड़े पहनाकर बाहर निकाला जाता है, ताकि खून के धब्बे न दिखें। पीड़ित जब इसकी शिकाय...