रांची, अक्टूबर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी हर बार झूठ, अफवाह और सांप्रदायिक जहर फैलाकर राजनीति में प्रासंगिक बने रहने की कोशिश करते हैं। झारखंड की जनता उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है। अब उनकी राजनीति 'आरोप पत्र से ज्यादा कुछ नहीं रह गई है। उनके पास न विकास का एजेंडा है, न जनता के लिए कोई योजना। उनका हर बयान केवल सत्ता के लालच और राजनीतिक हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जिस भाजपा के शासनकाल में राज्य लूट-खसोट, घोटालों और बेरोजगारी का अड्डा बन गया था, आज वही भाजपा हेमंत सरकार को नैतिकता और ईमानदारी का पाठ पढ़ा रही है। हेमंत सरकार जनता की चुनी हुई सरकार है। भाजपा चाहे जितनी चीख-प...