संभल, अप्रैल 3 -- बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ को लेकर हवन पूजन का आयोजन किया गया। गायत्री शक्ति पीठ, बबराला के रविंद्र पाल सिंह ने हवन पाठ संपन्न कराया। विद्यालय प्रबंधक सुमित यादव और प्रधानाचार्य जगन्नाथ सिंह ने विधिवत हवन में आहुति दी। सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को हवन पूजन के महत्व के बारे में बताया गया कि यह न केवल आध्यात्मिक उन्नति के लिए, बल्कि स्वास्थ्य और मंगलकामना के लिए भी किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा, हरीश कुमार, मोहित सक्सेना, अपयश कुमार यादव, शिवप्रकाश शर्मा, हरीश चंद गुप्ता, दीपक कुमार, आवेश कुमार, ललतेश, वेदप्रकाश शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, तेजप्रकाश सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...