संभल, जुलाई 27 -- नगर के बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज में शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विद्यार्थियों को रोगों से बचाव एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा के पश्चात हुई, जहां शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। प्रधानाचार्य जगन्नाथ सिंह ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता और संतुलित खानपान अत्यंत आवश्यक है। शरीर को साफ-सुथरा रखें और नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों की लंबाई और वजन की जांच के लिए विशेष उपकरणों से मापन किया जा रहा है, सभी विद्यार्थी इसका लाभ लें। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को संचारी रोगों से बचाव की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर शिक्षक राधे श्याम शर्मा, शिव प्रकाश शर्मा, दीपक कुमार, मोहित सक्सेन...