मधुबनी, सितम्बर 28 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को विशेष शिविर आयोजित कर आगामी दुर्गा पूजा, छठ पूजा और विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्रवाई की गई। सदर अनुमंडल की कार्यपालक दंडाधिकारी मीना कुमारी चौधरी और थानाध्यक्ष राहुल कुमार की मौजूदगी में चिन्हित असमाजिक तत्वों पर 107 की कार्रवाई करते हुए बॉन्ड भरवाया गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत 508 चिन्हित असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने और त्योहारों एवं चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...