मधुबनी, फरवरी 23 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। बाबूबरही और लदनियां प्रखंड की सीमा पर सोनमति मोड़ के पास रविवार देर शाम एक चार पहिए वाहन की चपेट में आने से मजदूर दंपति में पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है। सोनमति गांव के मो. मुस्लिम साफी और मृतका हदीसा खातून अपने गांव के ही मुखिया नूतन झा और विजय झा के नए भवन बनाने में मजदूरी काम से लगे हुए थे। इसी दौरान हादसा हुआ है। दोनों को जख्मी हालत में खुटौना सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मौके पर हदीसा को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं चिकित्सकों ने मो. मुस्लिम साफी को प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत को देखकर सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार कामेपट्टी से सोनमति की तरफ से बेला गांव के लिए आ रही एक वैगनआर वाहन तेज रफ्ता...