मधुबनी, मई 9 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बाबूबरही प्रखंड मुख्यालय में वैध और अवैध रूप से संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं के जांच करने और बंद करने का सिलसिला जारी है। जो नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित पाया गया उसे नौ अप्रैल को सील किया गया था। उसके लिए सीएस ने 25 अप्रैल को फाइन भी किया। उसके बावजूद सील तोड़कर नर्सिंग होम संचालन होता रहा। बस स्टैंड के पास संचालित गंगा जल हॉस्पिटल संस्थान को शुक्रवार को दुबारा सील की गई है। प्रभारी डॉक्टर उदयशंकर के नेतृत्व में एएसआई ललितेश भारती सहित अन्य अधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। बीते नौ अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय के तीन अवैध नर्सिंग होम को सील किया गया। उनमें से एक गंगा जल हॉस्पिटल के विरुद्ध सीएस डॉ हरेंद्र कुमार ने पूर्व प्रभारी डॉ. शिवशंकर मेहता के रिपोर्ट पर 50-50 हजार का जुर्मान...