मधुबनी, अगस्त 18 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 2025 के प्रारूप प्रकाशन पूर्व मतदाता सूची को प्रखंड के सभी 183 बूथ के लिए सोमवार को जारी कर दिया गया। इसमें एएसटी - एबसेंट , शिफ्टेड, डेथ व दोहरी प्रविष्टि वाले नामों को हटाने पर विशेष जोर दिया गया है। इसके लिए बीएलओ को प्राथमिकता से कार्य करने को निर्देश मिला है। स्थानीय निर्वाचन कोषांग से नोडल अधिकारी बतौर सदर डीसीएलआर उपेंद्र ठाकुर स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे चिन्हित बूथों का भी अवलोकन कर विसंगतियों की जांच कर रहे हैं। सूची में कई ऐसे नाम सामने आए हैं, जो या तो स्थानांतरित हो गए हैं, या फिर मृत्यु हो चुकी है या फिर उनके दो बार नाम दर्ज हो गए हैं। निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि 20 अगस्त तक हर मतदाताओं को अपने प्रूफ संबंधित कागजात बीएलओ के पास जमा करना अ...