मधुबनी, जून 17 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। भटचौरा दुर्गा स्थान के पास मंगलवार को तेज रफ्तार से चल रहे एक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी। इससे मौके पर ही दोनों सवार की मौत हो गई। दोनों बाइक सवार एक दूसरे के रिश्ते में बड़े और छोटे साढ़ू थे। दोनों लदनियां बाजार से नई बाइक खरीद कर वापस घर को लौट रहे थे। ट्रक घटनास्थल के पास इजराहा धार में निर्माणाधीन पुल के लिए कैंप से बालू लेकर पश्चिम की तरफ आ रहा था। मृतक की पहचान मो. गुलाब (21 वर्ष) और मो. कारी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। गुलाब तिरहुता गांव के मो. जाकिर के पुत्र थे। चार भाइयों में तीसरे थे। चेन्नई, गुजरात में ये दस्ताना और फीडर काम में मजदूरी करते थे। जबकि जमानियां बरूआर गांव के कारी राज मिस्त्री के लिए मजदूरी का काम करते थे। चार बच्ची के पिता और अफरोजा के पति थे। प्रत्यक्षदर्शी न...