मधुबनी, जनवरी 20 -- बाबूबरही। समय दिन के 1. 30 बजे हैं। बाबूबरही प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों में जनसमस्याएं सुनने और त्वरित समाधान को लेकर जारी अलर्ट के बीच स्थिति निराशाजनक दिखी। केवल बीडीओ संजय कुमार दास, बीएओ राजबिहारी, श्रम निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और एएसएचओ संतोष कुमार सिंह अपने अपने ऑफिस में उपस्थित मिले। बावजूद इन लोगों के पास शिकायत लेकर एक भी आवेदक नहीं पहुंचा। दूसरी ओर सीओ, बीईओ, बीपीआरओ सहित कई प्रमुख अधिकारी कार्यालय से नदारद रहे। शिकायत दर्ज करने और समाधान की कोई स्पष्ट व्यवस्था मौके पर नजर नहीं आई। जो राज्य सरकार की सबका सम्मान जीवन आसान अभियान की वास्तविक तस्वीर पर सवाल खड़े करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...