मधुबनी, अक्टूबर 5 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से केंद्रीय पुलिस बल की एक कंपनी रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल परिसर में आवासित हुई। सुरक्षा बल के जवान फिलहाल फ्लैग मार्च और क्षेत्रीय गश्ती में शामिल रहेंगे। ताकि चुनाव से पहले शांति और कानून-व्यवस्था कायम रखी जा सके। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के आवास और ठहराव के लिए विभिन्न स्थलों की पहचान की जा रही है। चुनावी माहौल को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...