मधुबनी, नवम्बर 10 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा स्थान के पास हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। हटिया गाछी वाली सड़क से वाहनों को उतरने और चढ़ने में मधुबनीझ्रलौकहा मेन रोड पर भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। यह सड़क प्रखंड अंचल कार्यालय और एसएफसी गोदाम तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है। जहां प्रतिदिन आलू गद्दी और गोदाम से मालवाहक ट्रक और ट्रैक्टरों का आवागमन होता है। ऐसे में दुर्गास्थान के पास वाहनों को ऊंचाई पर चढ़ने के लिए रिवर्स और टॉप गियर बदलना पड़ता है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सड़क के दोनों किनारों पर अवैध अतिक्रमण ने स्थिति को और भयावह बना दिया है। एक ओर गर्म बालू का भुजा भट्ठी संचालित है, तो दूसरी ओर सब्जी विक्रेताओं ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है। इससे पैदल चलने वालों और छोटे वाहनों को रास्ता तक नहीं मिल ...