मधुबनी, नवम्बर 10 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाबूबरही प्रखंड में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड क्षेत्र की सभी 20 पंचायतों के कुल 183 मतदान केंद्रों पर इस बार मतदान की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। ताकि निर्वाचन आयोग प्रत्यक्ष रूप से निगरानी कर सके। कुल एक लाख 78 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 11 हजार नए युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। जबकि 12 हजार बुजुर्ग मतदाता भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएंगे। निर्वाचन कोषांग के अधिकारियों के अनुसार, बूथ नंबर 293 बाबूबरही राजकीय मध्य विद्यालय को आदर्श बूथ के रूप में विकसित किया गया है। यहां मतदाताओं के लिए सुलभ पेयजल, बैठने की सुविधा, बिजली, और बच्चों के लिए पालना घर- क्रेच की व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा क...