भागलपुर, जून 11 -- प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर से लेकर इंग्लिश फरका तक रुक-रुक कर गंगा कटाव शुरू हो गया है। तीन दिन पूर्व आयी आंधी-बारिश के बाद पछुआ और पूर्वा हवा के बीच गंगा कटाव शुरू होते ही स्थानीय लोगों में हलचल शुरू हो गई। लोग घाट किनारे रुक-रुक कर कटाव देखने के लिए पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि बाबूपुर रंजदीपुर, संत नगर घोषपुर, इंग्लिश, फरका सहित अन्य जगहों पर रुक-रुक कर कटाव होती है। अभी गंगा का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। गंगा घाट किनारे बाबूपुर से लेकर इंग्लिश तक लगभग 20 फीट ऊपर से नीचे मिट्टी किनारे में दिखाई पड़ता है। जो थोड़ी सी हवा का दबाव पड़ने पर कटकर गंगा में समा रही है। सबौर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद जयप्रकाश मंडल और रंजदीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर प्रसाद मंडल उर्फ डब्लू ने कहा कि गंगा कटाव की स्थायी रोकथा...