भागलपुर, मार्च 8 -- सबौर एनएच 80 सड़क पर बाबूपुर मोड़ से लेकर ब्लॉक चौक तक शुक्रवार को तीन घंटे तक भीषण जाम लग गया। जिसमें दोनों तरफ से भारी और हल्के वाहन की लंबी कतार लग गई। जाम में यात्री वाहन के साथ-साथ एंबुलेंस, स्कूल गाड़ी भी फंसी रही। जाम से निकलने के क्रम में हर जगह चारपहिया वाहन और बाइक चालकों के बीच बहस होती रही। सबौर क्षेत्र के निजी विद्यालयों की छुट्टी हुई थी, जिसके स्कूल वाहन भी जाम में फंसे थे। सबौर सीएचसी अस्पताल से एंबुलेंस सुल्तानपुर भिट्ठी मरीज को लाने जा रही थी। कृषि विश्वविद्यालय मुख्य गेट के समीप ही जाम में फंस गई, चालक ने बताया, मरीज को लाने जा रहे हैं। सबौर पुलिस जाम को हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। जिसके कारण अक्सर जाम लगना आम हो गया। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा, सड़क निर्माण कार्य होने के कारण सड...