भागलपुर, फरवरी 13 -- सबौर, संवाददाता। सबौर एनएच 80 सड़क पर जीरोमाइल व सबौर थाना सीमा क्षेत्र पर बाबूपुर मोड़ के समीप बुधवार को एक खाद्य तेल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक पलटते ही स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गयी। वहीं ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। बाबूपुर मोड़ के पास सड़क पर एनएच 80 चौड़ीकरण का निर्माण कार्य को लेकर वनवे में सड़क की एक तरफ ढलाई की जा रही है। दूसरे तरफ भारी वाहनों को आवागमन होता है। सबौर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार झा ने कहा कि सड़क किनारे एक तरफ थोड़ा गड्ढा होने के कारण दूसरे वाहनों से क्रॉस करने के दौरान गाड़ी पलट गई। इस संबंध में सबौर पुलिस ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...