देवघर, जून 29 -- देवघर। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार को उस समय हुई जब एक पक्ष के लोग हथियारों से लैस होकर अचानक दूसरे पक्ष के घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में प्रसूत यादव और राजेंद्र यादव है। परिजनों ने बताया कि यह विवाद काफी समय से चला आ रहा है। घायल पक्ष का कहना है कि उनके पिता को उनके मामा के घर से जमीन मिली थी और वे परिवार सहित कई वर्षों से वहां रह रहे हैं। बावजूद इसके, गांव के ही कुछ लोग उस जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं। प्रसूत यादव ने बताया कि इस जमीन विवाद की जानकारी उन्होंने पहले भी मोहनपुर थान...