भागलपुर, जून 25 -- प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ कटाव भी शुरू हो गया। खासकर बाबूपुर से लेकर इंग्लिश फरका तक कटाव रुक-रुक कर ज्यादा हो रही है। पिछले लगातार पांच दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है। वहीं गंगा घाट किनारे पानी लगभग ऊपरी सतह से 20 फीट नीचे होने के कारण घाट पर ढलान हो गया है। बारिश का पानी गंगा किनारे पहुंचने के बाद धंसना भी गिर रहा है। बाबूपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल पोद्दार, मुनील यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि दो दिन के अंदर तीन फीट पानी गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ कटाव हो रही है। बाबूपुर, रजंदीपुर, संत नगर, इंग्लिश फरका सहित अन्य जगहों पर रुक-रुक कर कटाव हो रहा है। जल संस्थान विभाग के एसडीओ...