सहारनपुर, जून 17 -- देवबंद। संदिग्ध अवस्था में बाबूपुर मार्ग पर तीन दिन पूर्व पड़े मिले घायल युवक की उपचार दौरान मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। शव को पुलिस ने मोर्चरी भिजवा दिया है। देवबंद क्षेत्र के गांव बाबूपुर मार्ग पर 14 जून को एक युवक (25) सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। राहगीरों की सूचना पर घायल मिले युवक को सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिसकी शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। हालांकि वह कौन है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। मृतक की तलाशी के दौरान उसके कपड़ों से भी ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने शव जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...