कानपुर, अक्टूबर 23 -- कानपुर दक्षिण। बाबूपुरवा कालोनी निवासी प्राइमरी टीचर दिनेश दुबे के घर में छत के रास्ते दाखिल हुए चोरों ने उनकी बहन के लाखों रुपये के जेवरात और 60 हजार रुपये पार कर दिए। सुबह जब बहन ने भाई को टीका करने के लिए मिठाई मंगाने के लिए अलमारी से पर्स निकलवाया तो चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने बाबूपुरवा कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिनेश अजीतगंज प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली बाबूपुरवा निवासी बहन सुमन त्योहार पर उनके घर आईं थीं। दिनेश के अनुसार लक्ष्मी पूजन के लिए उन्होंने और बहन ने 60 हजार रुपये निकाले थे। जिन्हें पूजा के बाद सुमन के पर्स में रखकर अलमारी में रख दिया था। बुधवार देर रात सभी लोग सोने के लिए कमरों में चले गए। अंदेशा है कि देर रात घर में घुसे चोर जेवर और नकदी उठा ले...