कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर, संवाददाता। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक तस्कर को चार मोर के बच्चे समेत धर दबोचा। आरोपित चंद पैसों की लालच में बेजुबानों को उन्नाव में बेचने की फिराक में था। वन रक्षक ने थाने में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई।बाकरगंज चौराहे पर बेजुबानों की तस्करी की लगातार शिकायतें वन विभाग बिधनू रेंज टीम को मिल रही थी। सोमवार को सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर एक तस्कर को चार मोर के बच्चों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बगाही चिड़ीमार मोहल्ला निवासी मो़ इरफान उर्फ चासू बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि वन रक्षक फरहा नाज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...