कानपुर, मई 19 -- कानपुर। बाबूपुरवा में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक शातिर तस्कर गांजा तस्कर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के पास से करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद कर उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया, रविवार देर रात बगाही चौकी प्रभारी गौरव कुमार मय फोर्स क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी टाटमिल नए पुल डिग्गी कॉलोनी के पास एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बगाही भट्टा निवासी अभिषेक कठेरिया बताया। इसके पास से करीब डेढ़ किलो बरामद किया गया। आरोपित से पूछताछ कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...