धनबाद, मई 31 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शहर के बीचोंबीच संचालित राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर अब आने वाले समय में एजुकेशन हब के रूप में जाना जाएगा। पॉलीटेक्निक परिसर में धनबाद पॉलीटेक्निक, एसएसएलएनटी कॉलेज, आईटीआई, बीबीएमकेयू का सेकंड कैंपस व साइंस सेंटर यानी कि अब पांच संस्थान होंगे। पांचों संस्थान का अपना कैंपस होगा। महत्वपूर्ण यह है कि आसपास के कई मोहल्लों का रास्ता बदल जाएगा। वर्तमान में पॉलीटेक्निक कैंपस में पंपू तालाब खत्म होने के बाद से रास्ता शुरू होता है। यही रास्ता कैंपस के बीचोंबीच होते हुए एक रास्ता बाबूडीह की ओर व दूसरा रास्ता पांडरपाला की ओर जाता है। दोनों रास्ता निकाल कर बीच वाली सड़क को बंद कर क्लोज कैंपस किया जाएगा। अब नए साइट प्लान के अनुसार बाबूडीह व पांडरपाला जाने के लिए अब कैंपस के बीचोंबीच नहीं बल्कि किनारे-किनारे दो रास्त...