वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 5 -- पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल कल्याण सिंह की 94वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को लखनऊ माल एवेन्यू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमन करते हुए कहा कि बाबूजी ने सत्ता नहीं, बल्कि संकल्प और सिद्धांत को चुना और यही उनके सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी पहचान रही। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 1991 में जब कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश के पहले भाजपा मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की कमान संभाली, तब राज्य अव्यवस्था, अराजकता और अपराध की गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा था। आतंकी गतिविधियां सिर उठा रही थीं और शासन की योजनाओं का लाभ गांव, गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं तक प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पा रहा था। प्रशासनिक तंत्र कमजोर था और कानून-व्यवस्था पर भरोसा डगमगा चुका था। ऐसे कठिन समय में बाबूजी के नेतृत्व में...