हापुड़, सितम्बर 14 -- विद्युत विभाग के हापुड़ डिवीजन के बाबूगढ़ उपकेंद्र का चार दिन पहले एक 65केवी का ट्रांसपार्मर फूंक गया। ऐसे में पिछले चार दिन से करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों में बिजली बाधित हो गई है। हालांकि विभाग बिजली घर के दूसरे ट्रांसफार्मर से आपूर्ति करा रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं को दो से तीन घंटे ही बिजली सप्लाई मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में उपभोक्ता खासा परेशान हैं। बाबूगढ़ बिजली घर में 65 केवी के दो ट्रांसफार्मर है। इन दोनों ट्रांसफार्मरों से करीब 25 से 30 हजार उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई दी जाती है। लेकिन चार दिन पहले 65केवी का एक ट्रांसफार्मर फूंक गया, इस कारण एक दर्जन से ज्यादा गांवों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली घर का ट्रांसफार्मर होने के कारण अभी तक इसको बदला नहीं गया है, ऐसे में इन गांवों की आपूर्...