विकासनगर, जून 20 -- वार्ड नंबर पांच बाबूगढ़ में शिवलोग कॉलोनी के लोग खुदी सड़क से परेशान हैं। करीब बीस दिन पहले यहां पानी की लाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी, लेकिन ठेकेदार लाइन बिछाकर सड़क को खुदा छोड़कर चला गया है। जिससे अब इस सड़क पर लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बारिश में पूरी सड़क पर कीचड़ फैल जाता है। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। दरअसल, विकासनगर में इस समय पेयजल लाइन और सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। लेकिन वार्ड नंबर पांच में केवल पेयजल की लाइन ही बिछाई जा रही है। यहां करीब बीस दिन पहले ठेकेदार ने पानी की लाइन के लिए सड़कों की खुदाई की थी। अन्य कॉलोनियों की सड़कों की तो मरम्मत कर दी गई, लेकिन शिवलोक कॉलोनी में ठेकेदार पेयजल लाइन बिछाकर बिना सड़क की मरम...