हापुड़, नवम्बर 23 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बछलौता रोड पर संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि गर्म पानी करने वाली रॉड से करंट लगने से व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस को बिना सूचना दिए परिजन शव को अपने पैतृक गांव अकड़ौली भी लेकर चले गए। पुलिस ने गांव पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। जानकारी के अनुसार हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकड़ौली के मूल निवासी श्रवण शर्मा पिछले करीब 15 वर्षों से अपनी पत्नी रानी, पुत्र व पुत्री के साथ बछलौता रोड पर रह रहे थे। रविवार की सुबह श्रवण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बछलौता रोड निवासी किसी व्यक्ति न...