विकासनगर, मार्च 3 -- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने बाबूगढ़ में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री पर पर उत्तराखंड के मूल निवासियों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने और विधान सभा अध्यक्ष पर मंत्री का बचाव करने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि मंत्री लगातार पहाड़ियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य सरकार में जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री की मानसिकता पहाड़ और पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करने वाले उत्तराखंड के मूल निवासियों को लेकर दुर्भावनापूर्ण है। कहा कि मंत्री ऋषिकेश से विधायक हैं, जहां बहुसंख्यक आबादी पहाड़ मूल के रहने वाले लोगों की है। ज...