हापुड़, जून 23 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर गांव उपैड़ा फ्लाईओवर के पास रविवार देर रात हई किनारे खड़े कैंटर में पीछे से दूसरे कैंटर के चालक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कैंटर चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, क्षतिग्रस्त दोनों कैंटर को हटवाकर पुलिस यातायात व्यवस्था सुचारू कराया। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार देर रात एनएच-9 स्थित गांव उपैड़ा फ्लाईअोवर के पास एक कैंटर खराब हो गया। जिसके चालक ने हाईवे किनारे खड़ा कर दिया। इसी बीच अनियंत्रित कैंटर के चालक ने पीछे से हाईवे किनारे खड़े कैंटर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कैंटर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, कैंटर चालक जनपद अमरोहा के रजबपुर क्षेत्र के मोहल्ला हैदरव...