हापुड़, अप्रैल 28 -- बाबूगढ़ थाना पुलिस ने थाने के 27 हिस्ट्रीशिटरों को अपराध न करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही हिस्ट्रीशिटरों के नंबर, मेल आईडी, वर्तमान पता और नवीन फोटो आदि लिए गए। हिस्ट्रीशिटरों से अच्छा जीवन यापन करने के लिए कहा गया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि एसपी के आदेश पर थाना क्षेत्र के 57 हिस्ट्रीशिटरों में से 27 हिस्ट्रीशिटर थाने पर पहुंचे। जिन्हें अपराध न करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उनसे अच्छा जीवन यापन करने के लिए प्रेरित किया। हिस्ट्रीशिटरों ने शपथ लेते हुए कहा कि वह कोई भी अपराध नहीं करेंगे और न ही किसी का सहयोग करेंगे और जो भी अपराध करेगा उसकी सूचना थाने में देंगे। हम लोगों ईमानदारी से मेहनत कर अपना जीवन यापन करेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि जो हिस्ट्रीशिटर आज नहीं आ पाए हैं उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा। ...