हापुड़, फरवरी 25 -- बाबूगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्र के में हुई दो चोरी की वारदातों का पर्दाफाश कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा, आठ बैटरे व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद की है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एनएच-9 स्थित बछलौता व अल्लीपुर नहर पटरी के पास से कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के पीरबाउद्दीन निवासी जानमोहम्मद, फरमान व सुहैल को गिरफ्तार किया। चार जनवरी की देर रात आरोपियों ने गांव गोहरा आलमगीरपुर निवासी रणजीत सिंह के घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा से चार बैटरे चोरी कर लिए थे। इसके बाद आरोपियों ने ई-रिक्शा को जंगल में फेंक दिया था। पांच जनवरी की सुबह पीडि़त के तलाश करने पर ई-रिक्शा जंगल में पड़ी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर...