हापुड़, जून 9 -- हापुड़ संवाददाता। भीषण गर्मी में लोगों को राहत दिलाने के लिए बाबूगढ़ पुलिस ने थाना परिसर में मिट्टी के घड़ों में पानी रखवाया है। इसके साथ ही गुड़ भी रखवाया गया है ताकि थाने में आने वाले लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना न करना पड़ा। भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। हर कोई गर्मी से राहत पाने का प्रयास कर रहा है। एेसे में बाबूगढ़ थाना पुलिस ने थाने में आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए मिट्टी के घड़े रखवाए हैं, ताकि लोग ठंडा पानी पीकर गर्मी से निजात पा सके। इससे पहले भी बाबूगढ़ पुलिस ने छबील लगवाकर यहां से गुजरने वाले लोगों को ठंडा शर्बत वितरित किया ता। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि थाना गेट पर मिट्टी के घड़े रखवाए गए हैं, ताकि यहां आने वाले लोगों के साथ साथ यहां से गुजरने वाले लोग भी भीषण गर्म...