लखनऊ, फरवरी 10 -- बाबूगंज में रविवार को बंदरों से बचने के लिए घर की तीसरी मंजिल से युवक ने पड़ोसी की छत पर छलांग लगा दी। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि अक्सर बंदरों का झुंड लोगों पर हमला कर देता है। इसके बाद भी जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। हसनगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छोटा चांदगज निवासी सुनील कुमार कनौजिया (37) लांड्री चलाते थे। पत्नी रीना ने बताया कि सुनील रविवार दोपहर 3:30 बजे घर की तीसरी मंजिल पर फैले कपड़े उतारने गए थे। तभी छत पर बंदरों का झुंड़ आ गया। उनको अपनी तरफ आता देख सुनील बचने के लिए भागने लगे। चीख-पुकार मचाते हुए वह पड़ोसी पिंटू की छत पर कूद गए, जो एक मंजिला है। अनियंत्रित होकर सिर के बल गिरने से सुनील गंभीर रूप से चोटिल हो गए। शोर सुनकर परिवार के लोग पहुंचे त...