दुमका, सितम्बर 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहर के बाबुपाड़ा पूजा पंडाल के पुरोहित सदन दुबे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे हवाई अड्डा रोड में हुई। पुरोहित मुफस्सिल थाना अन्तर्गत नवाडीह गाँव के निवासी थे। रात को पूजा पाठ करवाने के बाद देर रात बाइक से वापस घर लौट रहे थे कि हवाई अड्डा के निकट पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया। पुरोहित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची और उठाकर पीजेएमसीएच लेकर आयी, पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...