नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- हुमा कुरैशी मुंबई के एक फैशन इवेंट में पहुंची थीं। वहां कई सिलेब्स थे। बाबिल खान के साथ हुमा की कुछ क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैन्स शॉक्ड हैं। दरअसल बाबिल और हुमा के बीच की बातचीत वीडियो में आ गई है। इसमें लग रहा है कि हुमा बाबिल से खीज रही हैं और अवॉइड करने की कोशिश कर रही हैं। बाद में वह किसी से बोलती हैं, इस लड़के को थप्पड़ मारना चाहती हूं।इरिटेट दिखीं हुमा बाबिल हुमा से बोल रहे हैं, 'उसने फोन भी नहीं उठाया मेरा' इस पर हुमा बात खत्म करने की कोशिश करती हैं और बोलती हैं, 'हम बाद में बात करेंगे।' बाबिल फिर बोलते हैं, 'वो गुस्सा है मुझसे?' इस पर हुमा झल्लाई दिखती हैं और कहती हैं, 'मुझे नहीं पता। सॉरी' इसके बाद बाबिल चले जाते हैं और हुमा एक दोस्त के साथ पोज देती हैं। उन्हें कहते सुना जाता है, 'मन करता ह...